बागेश्वर: गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आने, के गगनभेदी जयकारों के साथ बिलौना में पूरे उत्साह व भारी हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन किया गया। विभिन्न मन्दिरों में हर्षोल्लास व आतिशबाजी के साथ गणपति को विदा किया गया। गणेश को विदा करने के लिए रंग में सराबोर होकर जयकारे और भजनों पर नाचते गाते श्रद्वालुओं ने गणपति विसर्जन किया। विसर्जन में आये श्रद्वालुओं की भारी भीड ने गणेश विसर्जन के कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। वहीं गणेश महोत्सव समिति के सचिव ने बताया की यह मोहत्सव विगत 15 सालों से लगतार हर वर्स मनाया जा रहा है। विसर्जन यात्रा के दौरान समस्त बिलौना क्षेत्र में भव्य झांकी के बाद विधिविघान पूजा अर्चना की गयी। और तद्पस्च्यात गणेश प्रतिमा को गोलू मंदिर स्थित सरयू नदी में विसर्जित कर दिया गया।
You May Also Like
Kedarnath Yatra: भारी वर्षा से बाधित केदारनाथ यात्रा मार्ग बहाल, श्रद्धालुओं से सतर्कता की अपील
admin
Comments Off on Kedarnath Yatra: भारी वर्षा से बाधित केदारनाथ यात्रा मार्ग बहाल, श्रद्धालुओं से सतर्कता की अपील
