Uttarkashi: उत्तरकाशी में मेघफट से मची तबाही – कई मौतें, दर्जनों लापता, सेना और NDRF राहत कार्य मे जुटी

Please Share
Uttarkashi: उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर मेघफट (Cloudburst) होने से भीषण तबाही मच गई। तेज बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण 4–5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पानी के तेज बहाव ने कई घर, होटल और दुकानें बहा दीं। धराली और आसपास के क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। गंगोत्री हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इलाके का सड़क संपर्क कट गया है।
राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। सेना, NDRF, SDRF, ITBP और पुलिस की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। भारतीय वायुसेना ने चिनूक (Chinook) और अन्य हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं, जो मौसम सुधरते ही राहत सामग्री व रेस्क्यू मिशन के लिए उड़ान भरेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत कार्यों की प्रगति की निगरानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम से फोन पर बात कर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

You May Also Like