नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लिया। उत्तराखंड राज्य की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल ₹8260.72 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान राज्य के विभिन्न जनपदों में पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, सड़क, खेल, वन, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई।
₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास। समारोह में जिन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें शामिल हैं:
• सौंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून–टिहरी) – 2491.96 करोड़ • जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (नैनीताल) – 2584.10 करोड़ • अलकनंदा नदी तट पर भूमि स्थिरीकरण कार्य, जोशीमठ – 100.53 करोड़ • धारचूला और अन्य क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य – 140.22 करोड़ • ऊर्जा विभाग (पिटकुल) – पीपलकोटी 400 केवी स्विचिंग उपकेंद्र – 340.29 करोड़ • 220 केवी घनसाली उपकेंद्र, टिहरी – 277.23 करोड़ • शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लांट स्थापना – 129.37 करोड़ • बनबसा 220 केवी उपकेंद्र, चम्पावत – 223.71 करोड़ • महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, लोहाघाट – 256.96 करोड़ • सड़क निर्माण की 10 योजनाएं – 127.43 करोड़ • चौरासी कुटिया, यमकेश्वर का पुनरोद्धार – 100.89 करोड़ • राजकीय पॉलीटेक्निक भवन निर्माण – 100.67 करोड़ • पर्यटन विकास कार्य (टिहरी–देहरादून) – 58.21 करोड़ • रैन बसेरा निर्माण (देहरादून–हल्द्वानी) – 55 करोड़ • उप जिला चिकित्सालय खानपुर का निर्माण – 39.42 करोड़ • कपकोट–कर्णप्रयाग में पेयजल योजनाएं – 79.83 करोड़ • आधुनिक दुग्धशाला, लालकुआं – 80.77 करोड़ • पेयजल योजना, पौड़ी – 15.16 करोड़ • चैनलिंक फेंसिंग कार्य, भरसार विश्वविद्यालय – 11.48 करोड़
₹931.65 करोड़ लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण
• 220/33 केवी बरम उपकेंद्र, धारचूला (पिथौरागढ़) – 161.98 करोड़ • मसूरी–कैंट–राजपुर रोड 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन – 38.71 करोड़ • सोलर पावर प्लांट स्थापना (राज्य के सभी जनपद) – 32.61 करोड़ • देहरादून जलापूर्ति योजना – अमृत 1.0 के अंतर्गत – 128.56 करोड़ • पॉलीटेक्निक भवन निर्माण (6 स्थान) – 126.27 करोड़ • सड़क निर्माण की 10 योजनाओं का लोकार्पण – 110.03 करोड़ • गंगोलीहाट–बागेश्वर–पौड़ी में पेयजल योजनाएं – 80.81 करोड़ • बेलपट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना – 57.50 करोड़ • धारचूला भूस्खलन उपचार कार्य – 84.09 करोड़ • पिथौरागढ़ व देहरादून में बाढ़ सुरक्षा कार्य – 66.57 करोड़ • प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग वर्कशॉप निर्माण – 25.91 करोड़ • हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड, हल्द्वानी स्टेडियम – 18.61 करोड़
इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड में पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, सड़क कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखा गया है।