देहरादून: शासकीय, अशासकीय स्कूलों में शारीरिक शिक्षक, प्रवक्ता नियुक्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का आमरण अनशन शनिवार को 13 वां दिन भी जारी रहा। वहीँ आमरण अनशनकारी दिनेश कोहली ने कहा कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक वे आमरण अनशन जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, आज हमारे अनिश्चित कालीन धरने का 286वां दिन है। उन्होंने कहा कि, वे प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये से परेशान है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सरकार उनकी मांग को मानते हुए जल्द विज्ञप्ति जारी करे। और ऐसा नहीं करने की दशा में उन्हें इच्छामृत्यु की परमिशन दे दे।
You May Also Like
Dehradun: बेसमेंट में पार्किंग नहीं कराने वाले संस्थानों और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती से प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) की कार्रवाई की जाएगी: मुख्य सचिव
admin
Comments Off on Dehradun: बेसमेंट में पार्किंग नहीं कराने वाले संस्थानों और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती से प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) की कार्रवाई की जाएगी: मुख्य सचिव
