Bageshwar: बागेश्वर विकास भवन सभागार में जिला पंचायत बागेश्वर के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गई, जहाँ उन्होंने लोकतंत्र की गरिमा को साकार करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात् अध्यक्ष द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों का उत्साह देखने योग्य रहा और कुल 12 नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण किया। शेष 07 सदस्य 06 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित प्रथम बोर्ड बैठक में शपथ लेंगे।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं बागेश्वर, कपकोट विधायक ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लोकतंत्र की सशक्त कड़ी के रूप में पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएँगी और प्रशासन हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।