देहरादून, 06 सितम्बर 2025: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की साइबर क्राइम (साइबर ठगी) पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर खुद को विदेशी डॉक्टर, कस्टम अधिकारी और बैंक अफसर बताकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम हिमांशु शिवहरे, निवासी जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) है। उसे हिमाचल प्रदेश के काला आम क्षेत्र से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फेसबुक पर “Dr. Loveth Gibson” नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर देहरादून निवासी को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद जाली कस्टम अधिकारी और फर्जी बैंक अफसर बनकर पीड़ित से कस्टम क्लियरेंस, बैगेज चार्ज, फ्लाइट टिकट और विदेशी मुद्रा शुल्क जैसे बहानों से लगभग ₹50,01,218/- वसूले। ठगी के लिए आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर (+44 सीरीज़), नकली पासपोर्ट, फ्लाइट टिकट, बैंक संदेश और QR कोड का इस्तेमाल किया।
साइबर पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी का पता लगाया और काला आम (हिमाचल प्रदेश) से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी संगठित गिरोह का हिस्सा है, जिसके सदस्य अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं। इससे पहले भी इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तारी टीम:
निरीक्षक विकास भारद्वाज
उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल
अपर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार
कांस्टेबल शादाब अली


