Uttarakhand: फर्जी ट्रस्ट बनाकर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार–STF उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई

Please Share
देहरादून, 29 मार्च 2025: उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी ट्रस्ट और कंपनियां बनाकर साइबर अपराध करने वाले शातिर आरोपी अजय कुमार त्रिपाठी (28 वर्ष, निवासी लखनऊ) को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने Shiv Shyam Sewa Trust के नाम से बैंक खाता खोल रखा था और इसी के जरिए ठगी को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके पास से 05 चेकबुक, 03 स्टैम्प, 03 फर्जी पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 डेबिट कार्ड, 03 ट्रस्ट/कंपनियों की फ्लेक्सी, 01 मोबाइल फोन, 02 अतिरिक्त सिम और 03 ट्रस्ट डीड बरामद की हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
देहरादून निवासी एक वरिष्ठ नागरिक को फेसबुक लिंक से Abhinandan Stock Broking Pvt. Ltd. से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। एडमिन ने उन्हें ASBPL नामक फर्जी मोबाइल एप डाउनलोड कराने के बाद IPO/शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया। पीड़ित ने जून से अगस्त 2025 के बीच ₹44.50 लाख विभिन्न खातों में जमा कर दिए।
जांच में पता चला कि आरोपी ठगी के लिए फर्जी ट्रस्ट, फ्लेक्सी, पैन व आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था। मोबाइल की जांच में उसके कंबोडिया और थाईलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क की पुष्टि हुई। आरोपी हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में दर्ज अन्य साइबर अपराध मामलों में भी वांछित था।
STF की अपील
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वेबसाइट, एप या लिंक पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत 1930 टोल-फ्री नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

You May Also Like