Uttarkashi: स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

Please Share
Uttarkashi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार, 27 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
यमुना नदी में गडगाड़ गदेरे से मलबा आने के कारण नदी का प्रवाह बाधित हुआ था, जिससे स्यानाचट्टी के पास अस्थायी झील का निर्माण हो गया। मुख्यमंत्री ने झील स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नदी मार्ग से गाद हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करने के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल निकासी सुचारू हो सके।
उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आलू की फसल का उचित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कुपड़ा कुंशाला पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर पुल निर्माण कार्य शुरू करने और अस्थायी पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भूस्खलन से बाधित मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए और यमुनोत्री यात्रा मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी और जनक सिंह पंवार मौजूद रहे।

You May Also Like