देहरादून: परिवहन निगम उत्तराखंड की बसों को प्रदूषण फैलाने के चलते दिल्ली पुलिस ने सीज कर दिया है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने रोडवेज की रुद्रपुर और ऋषिकेश डिपो की दो बसों का एक-एक लाख रुपये का चालान करते हुए दोनों बसें सीज कर दीं। ऐसे में आरोप लग रहे कि उत्तराखंड की बसें बिना प्रदूषण जांच दौड़ रहीं हैं। एक रुद्रपुर डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-1488) का सोमवार को आनंद विहार में दिल्ली पुलिस ने एक लाख का चालान कर सीज किया। वहीं, इससे दो दिन पूर्व शनिवार को भी ऋषिकेश डिपो की बस (यूके07पीए-1952) का एक लाख का चालान कर सीज किया गया था।
You May Also Like
उत्तराखंड राज्य की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8260.72 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, राज्य की रजत जयंती समारोह में हुए शामिल
admin
Comments Off on उत्तराखंड राज्य की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8260.72 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, राज्य की रजत जयंती समारोह में हुए शामिल

