मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी करवा चौथ की धूम दिखाई दी। इस मोके पर मसूरी के मॉल रोड व लंडोर बाजार में ठंडी फिजाओं के साथ महिलाओं ने जमकर खरीदारी की, जिसमें चूड़ियों और मेकअप की दुकानों पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। वंही मेहंदी लगाने के लिए भी महिलाओं में खासा उत्सह देखने को मिला। अपने पति की लम्बी आयु के लिए आज महिलाएं व सुहागनों द्वारा निर्जल ब्रत रखा जायेगा जो रात्री में पति देव् और चांद की पूजा के बाद तोड़ा जाएगा।
You May Also Like
Uttarakhand: टॉपर्स बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी, नदियों पर होंगे ‘नदी उत्सव’: सीएम धामी की दो बड़ी पहल
admin
Comments Off on Uttarakhand: टॉपर्स बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी, नदियों पर होंगे ‘नदी उत्सव’: सीएम धामी की दो बड़ी पहल